कांग्रेस की अंदरूनी खींच तान इस कदर तक बढ़ गई है कि अब राज्यो की छोटी छोटी समस्याओं और हर छोटे फैसले के लिए आलाकमान के पास जाना पड़ रहा है । मुख्यमंत्री के चुनाव का मुद्दा राहुल गांधी सुलझाएंगे चुने हुए विधायको की बजाय । मंत्रियो का चुनाव भरे राहुल करेंगे , अब उनके विभागों को भी राहुल ही तय करेंगे । अब आप ही निश्चित कीजिये कि मुख्यमंत्री है कौन ? सरकार अभी तो बनी है ।पांच साल में क्या क्या देखने मिलेगा भगवान जाने ।पार्टियाँ आपस मे लड़ रही है ।कांग्रेस के लोग आपस मे लड़ रहे हैं । सब मिल कर मोदी को धराशायी करने के लिए किसी भी हद्द तक जाने के लिए तैयार है और अपनी पार्टी सम्हाल नही पा रहे है । जिन राज्यो में जीत पर इठला रहे है राहुल गांधी उन राज्यो में उनके लोग आपस मे लड़कर हर दूसरे दिन दिल्ली में डेरा डाल लेते हैं । क्या विकास करेंगे । केजरीवाल जैसा हाल है दिल्ली संभाल नही पा रहे और पूरे देश मे मोदी जी के खिलाफ बिना बोलते हुए घूम रहे है । मुझे ये समझ मे नहीं आ रहा कि राहुल गांधी अगर जीत गए 2019 में तो गठबंधन को सम्हालेंगे या राज्यों के काम देखेंगे । कैसे लोगों को जनता ने जीता कर कर भेज दिए ? क्या देश की जनता आंखों से देख कर मक्खी निगल रहे है ? कमाल है इस देश के लोगों का जो गुलामी से निकलना ही नही चाहते ।ईश्वर भी मदद करे तो कैसे करें ।शिवोहम ।।
No comments:
Post a Comment