भारत तेरे टुकड़े होंगे , इंशा अल्लाह के नारे एक यूनिवर्सिटी में सी.पी.एम. के लोगों द्वारा लगाए गए । सरकार और देश भक्त लोगों ने विरोध किया तो उनकी मदद के लिए कांग्रेस से राहुल गांधी, शशि थरूर आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह सी.पी.एम. से येचुरी और कई स्वार्थी राजनीतिज्ञ अपने फायदे के लिए जे एन यू पहुंच गए और देश विरोधियो की वाह वाही करने लगे । कश्मीर में रोज़ सेना के खिलाफ पत्थर बाज़ी होती है सैनिक घायल होते है मरते है तब इनका गला बैठ जाता है औऱ कोई पत्थरबाज़ या आतंकवादी मर जाए इनके स्वार्थी आँसू निकल आते है । देश मे हर दिन आतंकवादी घटनाएं बोम्ब विस्फ़ोट होते थे । पाँच साल से नही हुए तो इन्हें पच नही रहा । आज तक इतने धमाके हुए तब नसीरुद्दीन शाह नही डरे पर देश मे शांति है तो घबरा गए है । आमिर , शाहरुख और अन्य लोगों को भी सत्ता बदलते ही डर लगने लगा था । सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश पूरा जोर लगा कर हो रही है । उन्हें तो तनिक भी शर्म नही आती पर क्या हमारी शर्म भी मर गयी जो ये सब देखते हुए भी इन देश विरोधियो को फिर से सत्ता में ला रहे हैं । देश बचेगा तो आप बचोगे । छोटे छोटे प्रलोभनों में आकर जैसे वो देश विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित हो रहे है वैसे ही हम वी उन्हें बढ़ावा देकर देश से गद्दारी नहीं कर रहे है तो क्या कर रहे है ? सारे गद्दार देश को तोड़ने के लिए एकजुट हो गए हैं और पुरी ताक़त के साथ झूठ बोल रहे है ओर साम दाम दंड भेद, नीति शास्त्र वेद ज्ञान सब लगा के हेंन केन परकेन सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे है और मूर्ख लोग क्षणिक स्वार्थ के लिए उनका साथ देने के लिए लालायित है। थोड़ा कभी स्वयं के अलावा देश के बारे मे भी सोच लीजिए । इस बार चूके तो भविष्य में कोई मोदी नहीं आएगा बचने ।रोज़ रोज़ ईश्वर अवतार नही लेते । शिवोहम।।
No comments:
Post a Comment