हाल में एक पत्रकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिया गया जिसमें मोदी जी ने अब तक के काम का ब्यौरा और भविष्य के भारत के भारत के बारे मे खुलकर बात की । जिसमे उन्होने पत्रकार के हर कठिन सवाल का सहजता से जवाब दिया ।दूसरी तरफ कांग्रेस रॉफेल विमानों की खरीददारी पर झूठ फैला कर देश की जनता को गुमराह करने पर लगी हुई हैं ।मेरे पिछले लेख में मैंने कहा था कि कर्जमाफी किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान ना होकर मात्र gumraah करने का प्रयास है । प्रधानमंत्री ने भी यही कहा । एक पत्रकार औऱ संजीदा नागरिक होने के नाते मुझे कांग्रेस और विपक्ष के वर्तमान क्रिया कलापों पर पीड़ा हो रही है साथ ही देश की चिंता । दस सालों के शासन में कांग्रेस ने रॉफेल विमानों पर ना कोई समझौता फ्रांस के साथ किया और ना ही कोई अन्य विमान खरीदा अब जब भारतीय जनता पार्टी ने रॉफेल खरीद कर वायु सेना की ज़रूरत की तरफ ध्यान दिया और वायु सेना को मजबूत बनाने हेतु अन्य कई कदम उठाए तो कांग्रेस उसमे भ्रष्टाचार की अपनी आदत को देख रही है । एच. ए. एल. जिसको अपने राज में मात्र खोखला करने का काम करने वाली कांग्रेस उसी कंपनी को लेकर बड़ी भावुक होने का दिखावा कर रही है जब कि मोदी सरकार ने एच ए एल के विकास और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए हर साल लगभग22000 करोड़ों आबंटन किये । चाहे राम मंदिर हो , तीन तलाक़ हो, किसानों की हालत में सुधार हो या अन्य विकास के उपक्रम हो कांग्रेस को कोई लेना देना नही है । पूरे विपक्ष का ध्येय मोदी को हटाना मात्र है । ये बात वो सं लोग सीना ठोक कर बोलते भी है चाहे झूठ बोलकर, गुमराह करके ही क्यों ना करना पड़े । तीन राज्यों के नतीजों को ऐसे प्रदर्शित किया जा रहा है जैसे कांग्रेस ने बड़ा परचम लहरा दिया हो ।जब कि हक़ीक़त ये है कि छत्तीसगढ़ को छोड़कर दोनों राज्यों भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस ने नही बल्कि नोटा ने हराया है । ऐसे लोगों को पुनः सत्ता में लाने का मतलब देश को खड्डे में धकेलना है । भला ये कोनसा विकास है कि विकास करने वाले को ही हटा दो । कमाल है ना ? कल एक टीवी चैनल पर कांग्रेस के एक प्रवक्ता वंदे मातरम के लिए भरतीय जनता पार्टी को दोष दे रहे थे कि बी जे पी ने इसे संविधान क्यों नही शामिल किया । इसलिए वो वंदे मातरम बोलना अपराध समझते है । भारत माता की जय औऱ वंदे मातरम के नारे लगाकर अनेको भारतीय जिस देश मे शहीद ही गए हँसते हँसते । कांग्रेस उसे बोलना अपराध समझती है । सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है । देश के सेना प्रमुख को गुंडा कहती है । पत्थरबाज़ों को मासूम बताती है । देश के खिलाफ नारेबाजी करने वालों के साथ खड़ी होती है ।आम आदमी से लेकर सभी देशवासियों को झूठे प्रपंच रच कर ग़ुमराह करती है और मोदी को भ्रष्ट कहती हैं? पाकिस्तान और चीन के राजदूतों से उस समय मिलती है जब देश की सेना उनकी सेना के आमने सामने खड़ी होती है । ये कैसी देश भक्ति है? मै किसी पार्टी का पक्ष नही ले रहा हूँ । पर मैंने अपने इसी जीवन काल मे कांग्रेस शाषित गुजरात और मोदी काल मे गुजरात की तरक्की को साक्षात देखा है । मैंने देश पर कांग्रेस शासन का भ्रष्टाचार और बाजपेयी जी औऱ मोदी शासन में हुई तरक़्क़ी को नजदीक से देखा है । मैंने जनता को समय समय पर लुभावने वादों के जाल में फसते देखा है ।मैंने कांग्रेस को राम के अस्तित्व को ही नकारते देखा है । औऱ उसी कांग्रेस के आका को अपने स्वार्थ हेतु राम मंदिर जाते देखा है। राम मंदिर निर्माण पर मोदी जी से सवाल करते और जनता को भ्रमित करते देखा है । हिंदू बहुसंख्यक राष्ट्र में हिंदुओ की हर भावना को वोट के लिए कुचलते देखा है मैंने उस पर भी कुछ लोंगो को राष्ट्र में असहिष्णुता लग रही है औऱ कांग्रेस उनके साथ खड़ी देखी । अब कितना कहूँ अनंत गाथाये है । एक बार पुनः मैं राष्टभक्तों को इस महान देश को बचाने का आवाहन करता हूं । शिवोहम।।
No comments:
Post a Comment