एक साधे सब सधे सब साधे सब जाय
मुझे कल एक मित्र ने सलाह दी की अगर आपकी फिल्म निर्देशन की दूकान सही नहीं चल रही है तो आप कुछ और कर लीजिये। मुझे कबीर जी का दोहा याद आया की एक साधे सब सधे सब साधे जाय। जिस विधा में मैं पारंगत हूँ और वर्षों से प्रयासरत हूँ यदि मैं उसमे कामयाब नहीं हो पारहा हूँ तो अन्या विधा में कामयाबी की क्या गारंटी हैं ।
No comments:
Post a Comment